एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या और मंजू ने भारत को दिलाए दो कांस्य पदक - दिव्या काकरान
एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी दिव्या काकरान और मंजू कुमारी ने एशियाई कुश्ती चैंपियशिप की महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मंगोलिया की बाटसेतसेग सोरोंजोनबोल्ड को हराकर पोडियम स्थान हासिल किया.
Divya Kakran
शियान (चीन) : मंजू ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया, उन्होंने वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 11-2 से हराया. सीमा ने भी प्ले आफ में जगह बनाई लेकिन वो देश के लिए कांस्य पदक की हैट्रिक करने से चूक गयी और 50 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की वालेंटिना इवानोवना इस्लामोवा ब्रिक से 5-11 से पराजित हो गयी.