नई दिल्ली: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंग्कू सिंह को शनिवार को स्पेशल एम्बुलेंस विमान से इम्फाल से दिल्ली लाया गया.
ऐसे समय में जब सभी तरह की विमान सेवाएं बंद हैं, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी को बिना किसी शुल्क के यह हवाई एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई गई है.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI ) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डिंग्कू सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
डिंग्कू सिंह अपनी पत्नी के साथ यह दिग्गज मुक्केबाज अपनी पत्नी नगेंगोम बाबाई देवी के साथ इम्फाल से दिल्ली लाए गए हैं. वह शानिवार को शाम 6:15 बजे दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे एम्बुवलेंस में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी सर्विस (आईएलबीएस) ले जाए गए.
अजय सिंह ने कहा कि वह उनके ईलाज पर नजर बनाए रखेंगे
इम्फाल में रह रहे 41 साल के डिंको की रेडिएशन थेरेपी पहले होनी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह दिल्ली नहीं आ पाए, इसके बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने बयान जारी कर कहा था कि महान बॉक्सर को 25 अप्रैल को यहां लाएगा जिससे कि लिवर के कैंसर का उनका उपचार दोबारा शुरू हो सके.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी डिंग्कू सिंह को पुरस्कार देते हुए विजेंदर और मनोज कुमार ने किया मदद का ऐलान
बॉक्सर विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियन गेम्स के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर डिंको सिंह के लिए धन जुटाने का ऐलान किया है। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य बॉक्सर और कोचों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपये एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम।’ मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा, 'हमने उनके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं.