मनीला:मोहम्मद अली की यादगार फाइट 'थ्रीलर इन मनीला' के बाद फिलिपिंस ने आज कोबी ब्रायंट को याद कर के मोहम्मद अली को भी गर्व महसूस करवाया है.
मनीला में फिलिपिनो बास्केटबॉल प्रशंसकों ने कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी जियाना को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को उनकी पहली पुण्यतिथि मनाई.
बारिश की वजह से इस म्यूरल को खत्म करने में टेनेमेंट बिल्डिंग के कलाकारों को चार दिन लगे. वो पिछले साल के बाद से इस डिजाइन की योजना बना रहे थे, वहीं इसके मुख्य कलाकार जेरी गैबो हैं.
ये भी पढ़े:निया डेनिस का एक खूबसूरत 'ब्लैक एक्सीलेंस' जिमनास्टिक्स स्टाइल हो रहा है वायरल, देखिए VIDEO
ब्रायंट कई फिलिपिनो प्रशंसकों द्वारा प्रिय थे, वो ऐसा मानते ते कि कोबी एक महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी थे.
कोबी ने लॉस एंजिल्स लेकर्स के साथ सभी 20 सीजन खेले - एक टीम के लिए सबसे अधिक. दो पूर्ण दशकों तक खेलने वाले ब्रायंट पांचवें खिलाड़ी थे.
वो 18 बार के ऑल-स्टार, दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और 2008 में एनबीए के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी थे.
उनके पास बच्चों और परिवारों के लिए एक पॉडकास्ट था, जिसमें वो उनके बारे में ही बात नहीं करते थे बल्कि वो एक अच्छे टीममेट होने के बारे में बात करते थे.
26 जनवरी, 2020 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ब्रायंट, उनकी बेटी और 7 अन्य लोगों की मौत हो गई.