हैदराबाद :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को तीन पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराए गए चुनाव में निलंबित भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के अध्यक्ष चुने गए. एएआई के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा के समर्थन से मुंडा ने सेवानिवृत आईएएस अधिकारी बीवीपी राव को 34-18 के अंतर से हराया.
मुंडा के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की जिनका कार्यकाल चार साल का होगा. महाराष्ट्र के प्रमोद चंदुरकर ने सचिव पद के चुनाव में चंडीगढ़ के महासिंह को 31-21 से हराया जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव में हरियाणा के कैप्टन अभिमन्यु ने मणिपुर के जीए इबोपिशाक को 32-20 से शिकस्त दी.
कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में उत्तराखंड के राजेन्द्र सिंह तोमर ने ओड़िशा के समिख्या नंदा दास को 34-18 से हराया. कुल 31 राज्य संघ एएआई का हिस्सा हैं लेकिन केवल 26 राज्यों को मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिला जहां प्रत्येक राज्य के दो दो मत थे.
उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं हैं. इस तरह कुल 52 मतों से अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष, सात संयुक्त सचिव और एक कोषाध्यक्ष सहित 19 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चयन हुआ. मुंडा तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं और वह बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं.
वे तीरंदाजी की अकादमी भी चलाते हैं जिसने पूर्व नंबर एक दीपिका कुमारी के खेल में सुधार करने में अहम भूमिका निभाई है. चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक हुए जहां विश्व तीरंदाजी ने भी चुनावों पर नजर रखने के लिये अपने पर्यवेक्षक के रूप में काजी राजीब उद्दीन अहमद चापोल को भेजा था.
इससे पहले मुंडा और राव की अगुवाई वाले दो गुटों ने पिछले साल जून में नयी दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग अलग चुनाव करवाये थे जिससे बाद विश्व तीरंदाजी ने एएआई को निलंबित कर दिया था. एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष चापोल अब विश्व तीरंदाजी के अपनी रिपोर्ट को सौपेंगे जिसके आधार पर इस एएआई से निलंबन हटाने का फैसला किया जाएगा.