नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक से दो सप्ताह पहले गुरुवार को यहां नए खेल मंत्री का पद भार संभालने वाले अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी खेल महासंघों, राज्यों और संबंधित पक्षों को साथ लेकर वह एक टीम के रूप में भारत को खेलों में और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे.
ठाकुर ने खेल मंत्रालय का पद भार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, हम सारी टीम के साथ मिलकर देश भर में खेलों को बढ़ाने का काम करेंगे. राज्यों, खेल संस्थाओं, खेल संघों और महासंघों को साथ में लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे.
मणिशंकर अय्यर (2006-2008) के बाद ठाकुर पहले कैबिनेट मंत्री हैं, जिन्हें खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नितीश प्रमाणिक को खेल मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी जिम्मा है.
उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री जी का, जिन्होंने मेरे ऊपर युवाओं और खेलों को लेकर एक नई जिम्मेदारी दी है. खेलों के प्रति उनका प्यार और भारत को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए जो उन्होंने लगातार मुहिम चलाई है, मैं प्रयास करूंगा कि किरेन जी (पूर्व खेलमंत्री किरेन रिजिजू) उसे जहां तक लेकर गए, मैं उससे आगे उसे ले जाऊं.
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने खेल मंत्रालय का प्रभार संभाला