दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: अंजुम तीसरी बार बनी चैम्पियन

मनु भाकर और सरनबोत सिंह ने भी राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मिलकर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता.

Anjum
Anjum

By

Published : Dec 26, 2019, 8:31 AM IST

हैदराबाद : भारत की राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में एक बार फिर से अंजुम का दबदबा देखने को मिला. अंजुम ने लगातार तीसरी बार इस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि अंजुम ने ये खिताब महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता.

मनु भाकर
अंजुम के अलावा टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देशवाल ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण जीत कर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट का खिताब इस साल अपने नाम किया. भारत की गोल्डन गर्ल नाम से मश्हूर मनु भाकर और सरनबोत सिंह ने भी मिलकर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता. मनु भाकर का ये सातवां राष्ट्रीय गोल्ड है. मौदगिल के वर्ग में तमिलनाडु की एन गायत्री दूसरे और हरियाणा की निश्छल तीसरे स्थान पर रही. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की हर्षदा निठावे और अनिकेत दूसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details