चेन्नई : बेंगलुरू के अनीश दामोदर शेट्टी ने रविवार को यहां श्रीपेरम्बदूर के निकट एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप 2020 के पहले दौर में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में जीत की हैट्रिक लगायी.
इनियोस होंडा इरूला रेसिंग के मथाना कुमार और टीवीएस रेसिंग के जगन कुमार ने प्रो-स्टॉक 165 सीसी वर्ग में एक एक जीत हासिल की.