दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल बॉक्सिंग रैंकिंग में टॉप पर बरकरार अमित पंघाल, देश के टॉप 24 मुक्केबाजों में 11 हरियाणवी

रोहतक के अमित पंघाल का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. पंघाल 52 किलो भार वर्ग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है.

Amit panghal
Amit panghal

By

Published : Jul 7, 2020, 7:59 PM IST

चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने महिला और पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत की 13 महिला मुक्केबाजों और 11 पुरुषों सहित 24 मुक्केबाजों को जगह मिली है. इन 24 मुक्केबाजों में से 11 मुक्केबाज हरियाणा के हैं.

रोहतक के अमित पंघाल का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. पंघाल 52 किलो भार वर्ग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है. महिला 51 किलोग्राम भार वर्ग में मैरी कॉम और 69 किलो भार वर्ग में लविलना ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

अमित पंघाल

रैंकिंग में शामिल हरियाणा के बॉक्सर (पुरुष वर्ग)

रैंक खिलाड़ी जिला
1 अमित पंघाल (52) रोहतक
6 मनीष कौशिक (64) भिवानी
6 दीपक (49) हिसार
12 संजीत (91) रोहतक
19 आशीष (69) हिसार
35 नमन तंवर (91) भिवानी

रैंकिंग में शामिल हरियाणा की महिला बॉक्सर

रैंक खिलाड़ी जिला
2 मंजू रानी (48) रोहतक
4 सोनिया (57) जींद
8 पूजा रानी (81) भिवानी
13 मनीषा (54) कैथल
13 पिंकी रानी (51) हिसार

हरियाणा के खिलाड़ियों के अलावा मैरी कॉम (51 किलो भार वर्ग) में तीसरा, 69 किलो भार वर्ग में लवलिन को भी तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा कवींद्र सिंह (56) को चौथा, जमुना बोरो (54) को पांचवा, सीमा पूनिया (81प्लस) को छठा, आशीष कुमार (75) को तेरहवां स्थान मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details