मेड्रिड : स्पेन के फर्नाडो अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले फॉर्मूला-1 चैम्पियन बनेंगे. डकार रैली की शुरुआत सऊदी अरब में रविवार से शुरू हो रही है. एक समाचार एजेंसी ने अलोंसो के हवाले से लिखा, "ये मेरे करियर की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है."
अलोंसो 2005 और 2006 में एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.
डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 चैंपियन बनेंगे अलोंसो - के फर्नाडो अलोंसो
डकार रैली में अबतक 20 एफ-1 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.
Dakar rally
ये भी पढ़े- ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय पुरुष टीम
अभी तक कुल 20 एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.
बेल्जियम के जैकी लेक्स 1983 में डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 ड्राइवर बने.