हैदराबाद: पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्था (NIS) ने 2020-21 सीजन से 46 खिलाड़ियों को अपने स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया है.
इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा, "बदली हुई प्रवेश नीति में यह प्रस्ताव पहली बार रखा गया है ताकि अच्छे खिलाड़ियों को कोचिंग के श्रेत्र में लाया जा सके."
बयान के मुताबिक, "मौजूदा नीति में कई तरह के बदलाव किए गए हैं ताकि नए कोच आज के बढ़ते हुए खेल इकोसिस्टम के हिसाब से अपने आप को ढाल सकें और देश में मौजूदा प्रतिभा को आकर्षित कर सकें."