मोनाको : एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने 800 मीटर रेस की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन बेलारूस की मारयाना आर्जामासोवा को डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है, एआईयू ने ट्विटर द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. एआईयू ने ट्वीट किया, "एआईयू धाविका मारयाना आर्जामासोवा को अस्थायी रूप से प्रतिबंधत करने की घोषणा करती है. उन्होंने आईएएएफ के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है."
एआईयू ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि आर्जामासोवा को एलजीडी-4033 के सेवन का दोषी पाया गया है जिसमें एनाबोलिक स्ट्रायड होता है जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित है.