दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेलारूस की धावक आर्जामासोवा पर अस्थायी प्रतिबंध - Marina Arzamasova

एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने 800 मीटर रेस की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन बेलारूस की मारयाना आर्जामासोवा को डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है, एआईयू ने ट्विटर द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Marina Arzamasova

By

Published : Aug 27, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:46 PM IST

मोनाको : एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने 800 मीटर रेस की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन बेलारूस की मारयाना आर्जामासोवा को डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है, एआईयू ने ट्विटर द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. एआईयू ने ट्वीट किया, "एआईयू धाविका मारयाना आर्जामासोवा को अस्थायी रूप से प्रतिबंधत करने की घोषणा करती है. उन्होंने आईएएएफ के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है."

एआईयू ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि आर्जामासोवा को एलजीडी-4033 के सेवन का दोषी पाया गया है जिसमें एनाबोलिक स्ट्रायड होता है जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित है.

आर्जामासोवा ने बीजिंग में 2015 में आयोजित हुई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इसी के साथ अब धाविका के करियर पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

इस मामले की पुरी जांच होने के बाद ही एआईयू द्वारा सुनवाई की जाएगी और धाविका के करियर को लेकर फैसला लिया जाएगा.

फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय स्थर पर मारयाना आर्जामासोवा को किसी भी प्रतियोगीता में भाग लेने की इजाजत नहीं है.

इससे पहले भी एआईयू द्वारा कई एथलिटों को डोपिंग के कानूनो के उलंघन के चलते अस्थाई बैन का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details