चेन्नई:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है.
एआईसीएफ के अनुसार, शतरंग लीग के जून 2022 में शुरू होने की संभावना है.
चेन्नई:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है.
एआईसीएफ के अनुसार, शतरंग लीग के जून 2022 में शुरू होने की संभावना है.
भारतीय शतरंज संस्था ने कहा कि वैश्विक ऑनलाइन शतरंज विकसित हो रहा है और साथ ही सक्रिय भारतीय खिलाड़ी भी हैं तथा अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी-प्रारूप शतरंज लीग शुरू करने का यह सही समय है.
यह भी पढ़ें:पैरालंपिक: तायक्वोंडो खिलाड़ी अरुणा को चोट लगी, क्वार्टर फाइनल में हारीं
एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है।