दिल्ली

delhi

अखिल भारतीय शतरंज लीग के लिए AICF ने मांगा EOI

By

Published : Sep 2, 2021, 5:38 PM IST

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है.

Chess League  AICF  EOI  All India Chess League  अखिल भारतीय शतरंज लीग  एआईसीएफ  भारतीय शतरंज संस्था  Sports News in Hindi  खेल समाचार
अखिल भारतीय शतरंज लीग

चेन्नई:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है.

एआईसीएफ के अनुसार, शतरंग लीग के जून 2022 में शुरू होने की संभावना है.

भारतीय शतरंज संस्था ने कहा कि वैश्विक ऑनलाइन शतरंज विकसित हो रहा है और साथ ही सक्रिय भारतीय खिलाड़ी भी हैं तथा अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी-प्रारूप शतरंज लीग शुरू करने का यह सही समय है.

यह भी पढ़ें:पैरालंपिक: तायक्वोंडो खिलाड़ी अरुणा को चोट लगी, क्वार्टर फाइनल में हारीं

एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details