हैदराबाद: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले पेरिस मैराथन को फिलहाल टाल दिया गया है. फ्रांस में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक आयोजकों ने पेरिस मैराथन को अगली तारीख आने तक टाल दिया है. आयोजकों ने अभी इसके आयोजन के लिए 6 सितम्बर की तारीख तय की है.
आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा फ्रांस में कोरोनावारयस के 138 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह फ्रांस में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 423 हो गई है. इस क्षेत्र में अब तक सात लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
इसके अलावा आईसीसी ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 मार्च से मलेशिया में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए के आयोजन को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 26 मार्च के बीच होना था. इसमें कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुआतू को हिस्सा लेना था. आईसीसी ने कहा है कि उसे इस टूर्नामेंट के इस साल के अंत में आयोजित होने की उम्मीद है.
आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा, "हमें कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए को टालने का कठिन फैसला लेना पड़ रहा है."
दुनिया भर में कोरोनावायरस को 9000 से अधिक मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा दुनिया भर में 3000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.