दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला हॉकी: भारत की लगातार दूसरी जीत, मलेशिया को 5-0 से रौंदा

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को दूसरे मुकाबले में 5-0 से करारी शिकस्त दी.

Women Hockey: India Thrashes Malaysia by 5-0

By

Published : Apr 6, 2019, 6:35 PM IST

कुआलालम्पुर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोलों की बारिश करते हुए जारी पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में शनिवार को मलेशिया 5-0 से करारी शिकस्त दी.

भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में भी मेजबान मलेशिया को 3-0 से हराया था और अब उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

भारत के लिए इस मैच में नवजोत ने 12वें, वंदना कटारिया ने 20वें, नवनीत ने 29वें, लालरेमसियामी ने 54वें और निक्की ने 55वें मिनट में गोल किया.

Tweet

भारत ने पहले क्वार्टर में नवजोत के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद उसने दूसरे क्वार्टर में भी वंदना कटारिया के 20वें और नवनीत के 29वें मिनट में किए गए गोल की मदद से हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 कर दिया.

इसके बाद तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा जबकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में लालरेमसियामी के 54वें और निक्की के 55वें मिनट में गोल किए गोल की बदौलत स्कोर 5-0 कर एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details