दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey India Awards: मनप्रीत सिंह और रानी रामपाल दौड़ में सबसे आगे

हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों के लिए मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय और रानी रामपाल को अलग-अलग वर्गों में नामांकित किया गया है.

Hockey India Awards
Hockey India Awards

By

Published : Mar 3, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय टीम के कप्तानों मनप्रीत सिंह और रानी रामपाल को आठ मार्च को दिए जाने वाले अपने तीसरे वार्षिक पुरस्कारों के लिए मंगलवार को घोषित नामांकन में ध्रुव बत्रा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पुरुष और महिला वर्ग में नामांकित किया.

इस पुरस्कार समारोह में कुल 1.30 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ विजेताओं को ट्रॉफियां दी जाएंगी. हॉकी इंडिया ने पिछले साल (2019) शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को जारी नामंकन में जगह दी है.

मनप्रीत सिंह

एफआईएच पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने कप्तान मनप्रीत सिंह को टीम को टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की करने में अहम भूमिका निभाने के लिए नामांकित किया गया है.

हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकित खिलाड़ी

सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के नामांकन में उनके साथ हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और सुरेन्द्र कुमार भी शामिल है. इसके विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

रानी रामपाल

हाल ही में प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ ईयर' का पुरस्कार जीतने वाली महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के साथ दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर और सविता साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल है.

जुगराज सिंह साल का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी 2019 (अंडर-21 पुरुष) के पुरस्कार के लिए विवेक सागर प्रसाद सबसे तगड़े दावेदार होंगे. दस लाख रुपये इनामी राशि वाले इस पुरस्कार की दौड़ में विवेक को दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और मंदीप मोर से टक्कर मिलेगी.

विवेक सागर प्रसाद

असुंता लाकड़ा साल का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी 2019 (अंडर-21 महिला) की दौड़ में सलीमा टेटे और शर्मिला देवी के साथ शामिल हैं. रानी का नामांकन धनराज पिल्ले साल के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड के लिए भी हुआ है.

पीआर श्रीजेश

पांच लाख रुपये की इनामी राशि वाले इस पुरस्कार के लिए उन्हें ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और नवनीत कौर से टक्कर मिलेगी. बलजीत सिंह साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार के लिए पीआर श्रीजेश के अलावा कृष्णा बी पाठक, रजनी इतिमर्पु और सविता को नामांकन मिला है.

मनप्रीत, विवेक सागर के साथ मोनिका और नेहा गोयल का नामांकन अजीत पाल सिंह साल के सर्वश्रेष्ठ मध्यपंक्ति के खिलाड़ी के लिए हुआ है जबकि परगट सिंह पुरस्कार (रक्षापंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) की दौड़ में दीप ग्रेस, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर और वरूण कुमार शामिल है. मेजर ध्यानचंद जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार के विजेता के नाम की घोषणा पुरस्कार समारोह के दौरान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details