हैदराबाद: भारतीय हॉकी के हिसाब से ये साल भारत के लिए बेहतर रहा है. पिछले तीन महीने से बिना कोच के खेल रही टीम को ग्राहम रीड के रुप में एक शानदार अनुभवी कोच मिला गया हैं. वहीं हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी की बेहतरी के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है, देर से ही सही लेकिन हॉकी इंडिया ने एफआईएच द्वारा आयोजित प्रो लीग में खेलने के लिए हामी भर दी हैं.
आपको बता दें कि इस फैसले से न केवल भारतीय हॉकी को फायदा होगा, बल्कि टीम के खेल में और निखार आएगा. एफआईएच की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय हॉकी टीम 2020 से प्रो हॉकी लीग में हिस्सा लेगी. वर्तमान में चल रहे प्रो हॉकी लीग में पाकिस्तान के नाम वापस लेने के बाद भारत ने खेलने की हामी भरी है. एफआईएच के सीईओ थिएरी वेल ने कहा कि भारत जैसे देश के जुड़ने निश्चित रुप से इस लीग की लोकप्रियता में इजाफा होगा.