भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी गुरजंत सिंह ने कहा है कि टीम के हर खिलाड़ी के दिमाग में सिर्फ टोक्यो ओलंपिक है और वो एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम में होने वाले मैच से अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेंगे. भारत को इस शनिवार और रविवार को कलिंगा स्टेड़ियम में दो मैच वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम के खिलाफ खेलने हैं.
गुरजंत ने कहा कि टीम हर मैच के साथ अपने अंदर सुधार कर रही है और ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही है.
उन्होंने कहा,"ये हमारे लिए काफी अहम समय है. हर मैच हमारे लिए अहम है. हम एक ईकाई के तौर पर अच्छा कर रहे हैं. हमें हालांकि इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहें. टीम के हर खिलाड़ी के दिमाग में ओलंपिक है और हम इसी तरफ काम कर रहे हैं."
गुरजंत ने कहा कि टीम बेल्जियम के खिलाफ अच्छा करने के लिए आत्मविश्वासी है.