चंडीगढ़:मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी और पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा जाएगा. बलबीर सिंह सीनियर की 25 मई को पुण्यतिथि के मौके पर मोहाली के हॉकी स्टेडियम में औपचारिक श्रद्धांजलि समारोह के दौरान यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उन्हें समर्पित किया जाएगा.
पंजाब ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, खेल विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है.