नई दिल्ली:एसवी सुनील साल 2011 एशिया चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक और साल 2012 में इसी इवेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 32 साल के खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम के लिए 264 मैचों में 72 गोल किए. उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की.
सुनील ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, मेरा शरीर कहता है कि मैं इसे अभी भी कर सकता हूं, मेरा दिल कहता है कि इसके लिए जाओ, लेकिन मेरा मन कहता है, ब्रेक लेने का समय आ गया है. पहली बार भारतीय जर्सी पहनने के 14 साल से अधिक समय के बाद, मैंने अगले सप्ताह शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए खुद को अनुपलब्ध रखने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, मैं खुद के साथ ही सभी से झूठ बोलूंगा, अगर मैं कहूं कि मैं खुश हूं. मेरा सपना था कि मैं ओलंपिक में टीम को पदक जिताने के लिए अपना योगदान दूं और आखिरकार ऐसा हुआ है. मेरे साथी खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता जो विशेष एहसास है.
यह भी पढ़ें:जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण
सुनील ने कहा, मैं खेल के छोटे प्रारूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा और भारतीय हॉकी के साथ किसी भी क्षमता में शामिल रहूंगा, जैसा हॉकी इंडिया मुझसे चाहता है. उन्होंने साल 2016 और 2018 एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को मिली ऐतिहासिक रजत पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.