दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH PRO LEAGUE : हाईवोल्टेज मैच में मेजबान टीम को मिली हार, कंगारुओं ने 3-4 से हासिल की जीत - HOCKEY

एफआईएच प्रो लीग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारत ने 4-3 से हार का सामना किया.

FIH PRO LEAGUE
FIH PRO LEAGUE

By

Published : Feb 21, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:55 AM IST

भुवनेश्वर :मेजबान भारतीय टीम ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए प्रो हॉकी लीग के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो क्वॉर्टर्स में वापसी तो की लेकिन वो फिर भी एक गोल के अंतर से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मैच में 4-3 से हराया. भारतीय टीम ने अपने तीनों गोल आखिरी के दो क्वॉर्टर में किए, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद वो चौथा गोल नहीं कर पाई.

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

नीदरलैंड्स और बेल्जियम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हासिल किए गए आत्मविश्वास के साथ उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी करने की कोशिश की. आकाशदीप ने शुरुआत में प्रयास किया जो विफल रहा. मेजबान टीम ने बेशक पहला आक्रमण किया हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला गोल दागने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया ने छठे मिनट में ही गोल कर बढ़त ले ली. डायलान वोथरस्पून ने अपनी टीम का खाता खोला. एक गोल से पीछे होने के बाद मेजबान टीम रक्षात्मक हो गई और मेहमान टीम के खिलाफ मौके नहीं बना पा रही थी.

भारत के इस खेल का फायदा ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्वॉर्टर में हुआ. शार्प ने इस बार भी इस गोल में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने काउंटर अटैक किया और शार्प ने गेंद अपने कब्जे में ली.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर

फुल बैक खिलाड़ी ने बाएं फ्लैंक से गेंद एडी ओकेनडेन को दी जिन्होंने उसे टॉम विकहैम के पास पहुंचाया और इस खिलाड़ी ने भारत के गोलकीपर पीआर. श्रीजेश को छका ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा गोल कर दिया.

हाफ टाइम तक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-0 था. तीसरे क्वॉर्टर में भारत के पास बराबरी का मौका आया. 35वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और भारत के स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल ने ये शॉट लिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने रोक लिया लेकिन राज कुमार पाल ने तुरंत पलटवार करते हुए गेंद को पोस्ट में डाल भारत को खाता खोला.

शार्प ने 41वें मिनट में और जैकब एंडरसन ने 42वें मिनट में दो गोल और कर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से आगे कर दिया.

राज कुमार पाल

मेजबान टीम प्रयास में पीछे नहीं हटी. इसी क्रम में राजपाल सिंह ने चौथे क्वॉर्टर के शुरुआती मिनट में ही फील्ड गोल कर भारत के खाते में दूसरा गोल डाला और फिर 52वें मिनट में रूपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल भारत के लिए तीसरा गोल किया.

यह भी पढ़ें- Asian wrestling championships: फाइनल में हारी साक्षी मलिक, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

आखिरी के आठ मिनट में भारत ने बराबरी की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया उसे दूर रखने में सफल रही. अब दोनों टीमें शनिवार को दूसरे मैच में इसी मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details