नई दिल्ली: अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि ओलंपिक क्वालीफायर से पहले दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ खेलने से भारतीय हॉकी टीम का मनोबल बढेगा.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने हाल ही में टोक्यो में ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता.
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम सितंबर में बेल्जियम का दौरा करेगी जबकि ओलंपिक क्वालीफायर नवंबर में खेले जाने हैं.
श्रीजेश ने कहा, "बेल्जियम दौरा काफी अहम है. वे दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है और अगर हम उनके खिलाफ अच्छा खेल सके तो हमारा आत्मविश्वास काफी बढेगा. उम्मीद है कि हम उन्हें उनकी धरती पर हरा सकेंगे."
भारतीय टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश उन्होंने ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में मिली सफलता के बारे में कहा, "पिछले कुछ महीने में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में मिली सफलता ने साबित कर दिया कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी शानदार है. टीम में बेहतरीन संतुलन है और हमें ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का यकीन है."
भारतीय महिला टीम ने भी ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीता. गोलकीपर सविता ने कहा कि मैदान पर आपसी संवाद सफलता की कुंजी रहा.
उनहोंने कहा, "हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश है. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हराकर आत्मविश्वास बढ़ाखिलाड़ियों का मैदान पर आपसी संवाद अच्छा था जिससे हम जीत सके."