भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि उनकी टीम के पास गुरूवार को होने वाले विश्व कप के लिए शुरूआती क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान को हराने का अच्छा मौका हे लेकिन इसके लिए उन्हें बिना किसी दबाव के खेलना होगा.
गुवाहाटी : भारतीय टीम फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशिया कप चीन 2023 के क्वालीफाइंग अभियान में यहां ओमना से भिड़ेगी. मेजबान टीम फीफा मान्यता प्राप्त मुकाबले में कभी भी ओमान से नहीं जीत पायी है.
पूरी ताकत के साथ खेलेंगे
अर्जुन पुरस्कार विजेता संधू ने कहा, ''हम जीतने के लिए खेलते हैं. हम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेंगे और विपक्षी टीम को दूर रखने का प्रयास करेंगे. उम्मीद है कि हम अच्छी शुरूआत करें और क्वालीफायर की शुरूआत अंक जुटाकर करें.''
संधू ने कहा, ''हमें बिना किसी भय के बतौर टीम एकजुट होकर खेलना होगा. अच्छी शुरूआत करना काफी अहम होगा.'' दोनों टीमें पिछली बार 2018 में मैत्री मैच के दौरान आमने सामने हुईं थीं और अबुधाबी में हुआ यह मुकाबला गोलरहित ड्रा रहा था.