दिल्ली

delhi

'अंडर-17 महिला विश्व कप भारतीय फुटबॉल के लिये अहम'

By

Published : Sep 15, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:07 PM IST

दिल्ली इस विश्व कप के अस्थायी स्थलों की सूची में शामिल नहीं है फिर भी प्रभाकरन ने टूर्नामेंट को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

india

हैदराबाद : फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख शाजी प्रभाकरन ने शनिवार को कहा कि भारत में होने वाला आगामी अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप देश में इस खेल के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा. भारत ने 2017 में अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

अब देश 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन के लिये तैयार है और टूर्नामेंट के अस्थायी स्थलों में से एक के रूप में भुवनेश्वर की पुष्टि की गयी है.

फीफा के साथ काम कर चुके प्रभाकरन ने कहा, 'मैं कहूंगा कि इससे भारत में महिला फुटबाल के विकास को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि भारतीय लड़कियां पहली बार विश्व कप में खेलेंगी.

यह भी पढ़े- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: अमित के बाद मनीष कौशिक ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

इससे और लड़कियों के लिये फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता खुलेगा और विश्व कप की मेजबानी से इस खेल की बढ़ोतरी के लिये सकारात्मक माहौल बनेगा.'

दिल्ली इस विश्व कप के अस्थायी स्थलों की सूची में शामिल नहीं है फिर भी प्रभाकरन ने टूर्नामेंट को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details