ज्यूरिख: करीब दो दशक से कोर्ट पर अपना दबदबा रखने वाले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शनिवार को 39 साल के हो गए. अक्टूबर 2002 में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले फेडरर फरवरी 2004 में पहली बार नंबर वन खिलाड़ी बने थे.
वर्ष 1998 में पेशेवर करियर में कदम रखने वाले फेडरर लगातार सर्वाधिक सप्ताह तक टॉप पर रहे थे और साथ ही वो सर्वाधिक सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर-1 रहे. उन्होंने साथ ही 20 बार एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, जोकि टेनिस के इतिहास में पुरुष एकल वर्ग में एक रिकॉर्ड है. फेडरर सर्वाधिक 31 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.
विंबलडन में वो सर्वकालिक सफल खिलाड़ी माने जाते हैं. ग्रासरूट कोर्ट पर उन्होंने आठ खिताब जीते हैं. 2003 विंबलडन से लेकर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन तक, फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का ही जलवा रहा है और इन तीनों खिलाड़ियों ने 67 में से 56 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.