दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर 39 साल के हुए - Novak Djokovic

टेनिस स्टार रोजर फेडरर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा कई रिकॉर्ड दर्ज है.

फेडरर
फेडरर

By

Published : Aug 8, 2020, 6:56 PM IST

ज्यूरिख: करीब दो दशक से कोर्ट पर अपना दबदबा रखने वाले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शनिवार को 39 साल के हो गए. अक्टूबर 2002 में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले फेडरर फरवरी 2004 में पहली बार नंबर वन खिलाड़ी बने थे.

वर्ष 1998 में पेशेवर करियर में कदम रखने वाले फेडरर लगातार सर्वाधिक सप्ताह तक टॉप पर रहे थे और साथ ही वो सर्वाधिक सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर-1 रहे. उन्होंने साथ ही 20 बार एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, जोकि टेनिस के इतिहास में पुरुष एकल वर्ग में एक रिकॉर्ड है. फेडरर सर्वाधिक 31 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

विंबलडन में वो सर्वकालिक सफल खिलाड़ी माने जाते हैं. ग्रासरूट कोर्ट पर उन्होंने आठ खिताब जीते हैं. 2003 विंबलडन से लेकर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन तक, फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का ही जलवा रहा है और इन तीनों खिलाड़ियों ने 67 में से 56 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

रोजर फेडरर के कुछ रिकॉर्ड

फेडरर रियो ओलंपिक से खुद को बाहर रखने के बाद 2016 में पहली बार टॉप 10 से बाहर हो गए थे. चोट के कारण वो पूरे सीजन से बाहर थे. उन्होंने उसके बाद चार साल तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता था.

लेकिन अगले ही साल उन्होंने बेतहरीन वापसी की और 17वीं रैंकिंग पर रहते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.

टेनिस स्टार रोजर फेडरर

इसके बाद उन्होंने 2017 में विंबलडन और 2018 में फिर से ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. वो फरवरी 2018 में फिर से नंबर वन बने. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details