मैड्रिड: मिकेल ओयारजबेल के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से स्पेन ने यहां खेले गए नेशंस लीग के मैच में स्विट्जरलैंड को 1-0 से हरा दिया.
स्पेन के लिए एडामा ट्राओरे और स्विट्जरलैंड के लिए जेहारदन शकीरी ने इस मैच से अपनी-अपनी टीमों के लिए पदार्पण किया.
स्पेन ने मैच में सकारात्मक शुरुआत की और 14वें मिनट में गोल करके अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए ये गोल मिकेल ओयारजबेल ने दागा, जोकि उनका अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आठ मैचों में ये तीसरा गोल था.