दिल्ली

delhi

इमोबाइल की हैट्रिक से लाजियो ने वेरोना को हराया

By

Published : Jul 27, 2020, 3:12 PM IST

इमोबाइल की हैट्रिक की बदौलत लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को हेलास वेरोना को 5-1 से हरा दिया.

Serie A
Serie A

रोम : काइरो इमोबाइल ने पेनल्टी पर दो गोल दागने के अलावा एक और गोल किया. वो अब गोंजालो हिगुएन के एक सत्र में सर्वाधिक सिरी ए गोल दागे के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ तीन गोल दूर हैं जबकि दो मैच बाकी हैं.

देखिए वीडियो

इमोबाइल के अब मौजूदा सत्र में 34 मैचों में 34 गोल हो गए हैं जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो से चार गोल अधिक हैं. हिगुएन ने 2015-16 में नापोली की ओर से 36 गोल दागे थे.

इस जीत से लाजियो के तीसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा के समान अंक हो गए हैं और टीम इंटर मिलान से एक अंक पीछे हैंरोमा ने जोर्डन वेरेटाउट के पेनल्टी पर दागे दो गोल की बदौलत फायोरेनटिना को 2-1 से हराकर पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. उडिनेसे ने कैगलियानरी को 1-0 से हराकर लगातार 26वें सत्र में शीर्ष लीग में खेलना सुनिश्चित किया.

सिरी ए के आंकड़े

वहीं युवेंटस ने रविवार को सेम्पडोरिया पर 2-0 की जीत के बाद लगातार 9वीं सीरी ए खिताब जीता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस स्टेडियम में पहले हाफ के कुछ सेकंड में सीजन का अपना 31वां गोल किया, जिसमें फेडरिको बर्नार्डेस्की ने 67वें मिनट में शानदार प्रयास के साथ मैच को युवेंट्स के हक में डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details