रोम: एसी मिलान और जुवेंतस ने इटालियन लीग सेरी-ए में शानदार करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. एसी मिलान ने बोलोग्ना को 2-1 जबकि जुवेंतस ने साप्मडोरिया को 2-0 से मात दी.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की अनुसार, शनिवार को खेले गए मुकाबले में एसी मिलान के लिए एंटे रेबिक ने 26वें और केसी ने 55वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागे. बोलोग्ना के लिए एकमात्र गोल सब्स्टीटयूट एंद्रीया पोली ने 81वें मिनट में किया.
इस जीत के बाद एसी मिलान तालिका में 46 अंकों के साथ टॉप पर कायम है और अब वह दूसरे नंबर पर काबिज इंटर मिलान से दो अंक आगे हैं.