दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बना ये खिलाड़ी

भारतीय मूल के फुटबॉलर सरप्रीत सिंह जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बायर्न म्यूनिख क्लब ने तीन साल का करार किया है

Sarpreet Singh

By

Published : Jul 19, 2019, 12:09 PM IST

जर्मनी : फुटबॉलर सरप्रीत सिंह ने अमेरिका दौरे के प्री-सीजन मुकाबले में बायर्न के लिए डेब्यू किया. 20 साल के सरप्रीत हाफ टाइम के दौरान खेलने उतरे थे. इस मैच में उनकी टीम को आर्सेनल के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जन्मे सरप्रीत के पैरेंट्स भारतीय हैं. उन्होंने बायर्न म्यूनिख क्लब ने तीन साल का करार किया है. इससे पहले वे न्यूजीलैंड के वेलिंगटन फीनिक्स क्लब के साथ जुड़े हुए थे.

फुटबॉलर सरप्रीत सिंह

11 साल की उम्र में वे पहली बार क्लब की एक यूथ टीम के लिए खेले थे. इसके 9 साल बाद ही वे पहले भारतीय मूल के फुटबॉलर बन गए जिन्होंने जर्मनी के बायर्न म्यूनिख क्लब की लाल टीशर्ट पहनी जिसके नाम 29 बुंडेसलीगा और 5 यूएफा चैंपियन खिताब दर्ज हैं.

आपको बता दे सरप्रीत पहले स्थानीय क्लब वनहुंगा स्पोर्ट्स के लिए खेलते थे. इसके बाद उन्होंने 2015 में वेलिंगटन फीनिक्स अकैडमी जॉइन की. जून 2017 में उन्होंने अपना पहला सीनियर कॉन्ट्रैक्ट जून 2017 में किया था जो तीन साल का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details