दिल्ली

delhi

रोनाल्डिन्हो 24 अगस्त को हो सकते हैं रिहा

By

Published : Aug 11, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:57 PM IST

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असंसियन के चार सितारा होटल में स्थानांतरित किया गया था.

रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो

असंसियन (पराग्वे): ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबरटो एसिस आगामी 24 अगस्त को हिरासत से रिहा हो सकते हैं. 24 अगस्त को उनके समझौते की शर्तों वाली याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने सोमवार को समझौते की शर्तों की समीक्षा करने की तारीख तय की.

देखिए वीडियो

शर्तों के तहत, रोनाल्डिन्हो 90,000 डॉलर के जुमार्ने के लिए सहमत हुए हैं और दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश को समक्ष पेश होना होगा.

एसिस को 110,000 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रोनाल्डिन्हो

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मार्च में ही नजरबंद किया गया था. 32 दिन पैराग्वे की जेल में बिताने के बाद रोनाल्डिन्हों को घर में नजरबंद किया गया था.

इन दोनों को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असंसियन के चार सितारा होटल में स्थानांतरित किया गया था.

रोनाल्डिन्हो का पासपोर्ट

रोनाल्डिन्हो को फर्जी पासपोर्ट के मामले में नजरबंद किया गया था. बार्सिलोना के पूर्व स्टार को अप्रैल में देश में फर्जी कागजों के साथ पकड़ा गया था.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details