दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्री-सीजन फ्रेंडली मुकाबले में रियल मेड्रिड को मिली हार - एएस रोमा

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को प्री-सीजन टूर के दोस्ताना मुकाबले में एएस रोमा के खिलाफ 4-5 से हार का सामना करना पड़ा है.

real madrid

By

Published : Aug 12, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:45 PM IST

रोम :स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को प्री-सीजन टूर के अपने अंतिम दोस्ताना मुकाबले में एएस रोमा के हाथों 4-5 से हार मिली. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. रेगुलेशन टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं.

इस मैच के रेगुलेशन टाइम में रियल के लिए मैच का पहला गोल मार्सेलो विएरा ने 16वें मिनट में किया. इसके बाद 34वें मिनट में गोल करते हुए डिएगो पिरोट्टी ने स्कोर बराबर कर दिया.

मैच के दौरान रियल मेड्रिड और रोमा के खिलाड़ी

रियल ने हालांकि 39वें मिनट में कासेमीरो द्वारा किए गए गोल की मदद से एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली लेकिन एडिन जेको ने 40वें मिनट में गोल करते हुए एक बार फिर स्कोर 2-2 कर दिया.

यह भी पढ़े- युनाइटेड ने अपने पहले मैच में चेल्सी को हराया

इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ और मैच पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें रोमा ने 5-4 के अंतर से जीत हासिल की. पेनाल्टी शूटआउट में रियल के लिए गारेथ बेल ने स्कोर किया लेकिन मार्सेलो मिस कर गए.

इटली की टीम 25 अगस्त को जेनोआ के खिलाफ खेलते हुए सेरी-ए के नए सीजन का आगाज करेगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details