बार्सिलोना: चैंपियंस लीग 2020 के ड्रॉ की घोषणा होते ही बार्सिलोना बनाम युवेंट्स के मुकाबले ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. वहीं ग्रुप जी की ये दोनों टीमों के पहले मुकाबले का सभी मेसी और रोनाल्डो फैंस को बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद ट्यूरिन में पहले लेग के दौरान स्पेनिश स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोविड की जांच पॉजिटिव आने के बाद पहले मैच से रोनाल्डो को दूर रखा गया था.
बता दें कि उस मैच में मेसी की बार्सिलोना ने रोनाल्डो की नामौजूदगी में 2-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार बार्सिलोना अपने घर में UCL के दूसरे लेग के लिए युवेंट्स का इंतजार कर रही होगी.
दोनों टीमों की आखिरी मीटिंग को लेकर कुछ रोचक फैक्ट्स इस प्रकार हैं.
1. युवेंट्स की बार्सिलोना के खिलाफ घर से बाहर एक ही जीत है. जो कि 2017 अप्रैल में 3-0 से देखने को मिली थी.
2. एफसी बार्सिलोना युवेंट्स के खिलाफ 2 बार ग्रुप स्टेज का फाइनल जीती है वहीं कुल मिलाकर 27 मैचों में बार्सिलोना ने 19 मैच जीते हैं.
3. युवेंट्स ने अभी तक 10 ग्रुप स्टेज मैचों में से 9 मुकाबले जीते हैं जिसमें से 1 मुकाबला वो बार्सिलोना के खिलाफ ही हारे हैं.
4. रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में सबसे कम गोल बार्सिलोना के खिलाफ ही किए हैं.
5. रोनाल्डो और मेसी का चैंपियंस लीग में 5 बार आमना-सामना हुआ था जिसमें मेसी ने रोनाल्डो की साइड के खिलाफ 3 गोल किए हैं वहीं रोनाल्डो एक भी करने में असफल रहे हैं.
करेंट फॉर्म
आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी उसके बाद से युवेंट्स ने 3 बैक टू बैक चैंपियंस लीग के मुकाबले जीते हैं.
सीरी ए में युवेंट्स ने बीते 4 मैचों में 2 मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ किए हैं.