लंदन: इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने विंगर निकोलास पेपे को फ्रेंच क्लब लिले से खरीद लिया है. आईवरी कोस्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले पेपे आर्सेनल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लिश क्लब ने कहा,"24 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को अपना ट्रांसफर पूरा कर लिया है. वो 19 नंबर की जर्सी पहनेंगे."
पेपे आर्सेनल की रिकॉर्ड साइनिंग हैं, लेकिन क्लब ने ये नहीं बताया है कि उसने खिलाड़ी को कितने में खरीदा है.