दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्सेनल में शामिल हुए निकोलस पेपे

आईवरी कोस्ट के फुटबॉलर निकोलास पेपे को आर्सेनल ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

विंगर निकोलास पेपे

By

Published : Aug 2, 2019, 1:11 PM IST

लंदन: इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने विंगर निकोलास पेपे को फ्रेंच क्लब लिले से खरीद लिया है. आईवरी कोस्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले पेपे आर्सेनल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

इंग्लिश क्लब ने कहा,"24 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को अपना ट्रांसफर पूरा कर लिया है. वो 19 नंबर की जर्सी पहनेंगे."

आर्सेनल में शामिल हुए निकोलस पेपे

पेपे आर्सेनल की रिकॉर्ड साइनिंग हैं, लेकिन क्लब ने ये नहीं बताया है कि उसने खिलाड़ी को कितने में खरीदा है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपे के लिए आर्सेनल को करीब 8 करोड़ यूरो का भुगतान करना पड़ा है.

लिले के लिए पेपे दो साल तक खेले और क्लब के लिए 37 गोल किए एवं 18 असिस्ट दिए.

विंगर निकोलास पेपे

वो हाल में समाप्त हुए अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स में अपने देश के लिए तीन बार मैदान में उतरे.

उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details