दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'नेशन्स लीग खिताब की जीत फीफा विश्व कप में किए गए प्रदर्शन से भी बड़ी होगी'

हैरी केन ने कहा है अगर उनकी टीम नेशन्स लीग का खिताब जीतने में कामयाब हो जाती है, तो ये जीत पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में उनकी टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से भी बड़ी होगी.

हैरी केन

By

Published : Mar 20, 2019, 7:16 PM IST

लंदन: इंग्लैंड फुटबाल टीम के कप्तान हैरी केन का कहना है कि अगर उनकी टीम नेशन्स लीग का खिताब जीतने में कामयाब हो जाती है, तो ये जीत पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में उनकी टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से भी बड़ी होगी. इंग्लैंड की टीम जून में नेशन्स लीग के सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम का सामना करेगी.

केन ने एक मीडिया चैनल को बताया,"इंग्लैंड की जर्सी में एक ट्रॉफी जीतने का मौका बार-बार नहीं मिलता. अगर हम ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाते हैं तो मेरी नजर में ये जीत 2018 में टीम द्वारा किए गए विश्व कप प्रदर्शन से बड़ी होगी."

हैरी केन

आपको बता दें इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 में विश्व कप का खिताब जीता था, जो अब तक की उसकी एक मात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी है. साल 2018 में रूस में हुए फीफा विश्व कप में इंग्लैंड सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी.

हैरी केन

कप्तान ने कहा,"उम्मीद है कि हम ये खिताब जीत पाएंगे. जाहिर तौर पर 2018 मेरे लिए एक शानदार साल रहा, लेकिन टीम प्रमुख है और हम खिताब जीतना चहते हैं. हम इंग्लैंड के फैंस को खुश और गौरवान्वित करना चाहते हैं."

केन को रूस में छह गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बनने के लिए गोल्डन बूट खिताब दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details