कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में विजेता म्यांमार के लिए यी यी ओ ने 30वें और 62वें तथा विन थिंगी टुन ने 53वें मिनट में गोल किए. नेपाल के लिए मंजलि कुमारी ने 44वें मिनट में गोल किया.
नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप, भारत का खराब प्रदर्शन
भुवनेश्वर: म्यांमार महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर गोल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
Myanmar
ये भी पढ़ें- महिला फुटबॉल : म्यांमार से हारकर भारत गोल्ड कप से बाहर
टीम को उससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम बस ईरान के खिलाफ जीतने में सफल रही थी.
म्यांमार ने इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को 3-0 से हराया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो थी. अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी थी.