बोम्बोलिम (गोवा): इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन नए साल में प्रवेश कर चुका है. नए साल के पहले मुकाबले में शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में मुम्बई सिटी एफसी का सामना केरला ब्लास्टर्स से होगा.
मुम्बई सिटी एफसी ने सर्गियो लोबेरा की देखरेख में सीजन की शानदार शुरूआत की ओर उसे जारी रखा. लोबेरा हालांकि मानते हैं कि 12 दिन के ब्रेक से उनकी टीम का मोंमेंटम खराब हुआ है लेकिन वह इसे बनाए रखने की कोशिश करेगी.
एटीकेएमबी ने बीते मुकाबले के साथ टेबल में टाप स्थान हासिल कर लिया था. उसने मुम्बई को पीछे किया था और अब मुम्बई के पास केरल को हराकर फिर से टाप पर पहुंचने का मौका है.
कोच लोबेरा ने इस मैच से पहले कहा, "बिना प्रतिस्पर्धी मैचों के दो सप्ताह का ब्रेक काफी लम्बा होता है. मौजूदा समय का आकलन करें तो अगर आप अच्छे मोंमेंटम में है तो फिर यह ब्रेक अच्छा नहीं है. खेलते रहना चाहिए लेकिन अगर इसे दूसरी तरह देखें तो ट्रेनिंग पर अधिक से अधिक समय बिताना हमेशा अच्छा रहता है."
लोबेरा ने आगे कहा, "लम्बा ब्रेक मुश्किल खड़े कर सकता है लेकिन अगर आपकी टीम अच्छी है तो यह ब्रेक अच्छा भी है. जहां तक मेरी बात है तो अगर मुझे च्वाइस दिया जाए तो मैं लम्बा ब्रेक नहीं लेना चाहूंगा."