कोच्चि:आई-लीग क्लब मोहन बागान के कोच विकुना इंडियन सुपर लीग के क्लब केरला ब्लास्टर्स के साथ जुड़ने वाले हैं. एक मीडिया हाउस को उनके सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
आई-लीग को कोरोनावायरस के कारण चार राउंड पहले ही स्थागित कर दिया गया था. जहां विकुना ने मोहन बागान को दूसरा आई-लीग खिताब दिलाने में मदद की.
इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा कि ब्लास्टर्स के नए निदेशक कारोलिस स्किनीस ने विकुना को ब्लास्टर्स के साथ जुड़ने के लिए मना लिया है.
विकुना के मार्गदर्शन में मोहन बागान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 20 साल के खिलाड़ी नोंगडाम्बा नाओरेम भी ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं.
मोहन बागान का अगले सीजन आईएसएल चैम्पियन एटीके साथ विलय होने वाला है और एटीके ने कहा है कि वो अपने मौजूदा कोच एंटोनियो हबास को ही मुख्य कोच के तौर पर बरकरार रखेगी जिनके मागदर्शन में क्लब ने तीसरा आईएसएल खिताब जीता है.
हालांकि इस वक्त दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण परिवार एंव कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. AIFF ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. इस फैसले के बाद 15 मार्च से शुरू होने वाली एक आई लीग के मैचों को भी निलंबित कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि 31 मार्च तक राज्य में कोई भी खेल गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी. इस फैसले के बाद रविवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आई लीग डर्बी मैच पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे.
लेकिन AIFF के इस फैसले के बाद ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाला आई लीग डर्बी मैच भी स्थगित कर दिया है. इसके अलावा सेकेंड डिवीजन, यूथ लीग, गोल्डन बेबी लीग और सभी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाएं भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है.