AFC मैचों के आयोजन के लिए नए मैदान की तलाश में मिनर्वा पंजाब - कलिंगा स्टेडियम
एआईएफएफ ने आई-लीग कल्ब मिनर्वा पंजाब को एएफसी कप के मैचों के लिए जल्द नए आयोजन स्थलों का इंतेजाम करने को कहा है. जिस पर मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने बताया कि उन्होंने पहले ही वैकल्पिक स्थानों की तलाश शुरू कर दी है और गोवा, कोलकाता और गुवाहाटी के स्टेडियम अधिकारियों से बात करने की योजना बना रहे हैं.
हैदराबाद:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मिनर्वा पंजाब एफसी से कहा है कि एशियाई फुटबॉल परिसंघ एएफसी कप के घरेलू मैचों के लिए आयोजन स्थलों को बदलना चाहता है और इस पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए.
ये पंजाब टीम के उस दावे के विपरीत है जिसमें कहा गया था कि भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मैचों की मेजबानी में असफल रहने के पर क्लब को निलंबित किया जा सकता है और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.
आपको बता दें स्थानीय अधिकारियों ने ये कहते हुए बुकिंग रद्द कर दी कि स्टेडियम को प्रस्तावित महिला अंडर-17 विश्व कप के लिए नवीनीकरण करने की जरूरत है.