दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी ने मुझे और बेहतर खिलाड़ी बनाया : रोनाल्डो - Roanldo takes about messi

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ने अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने मुझको बैहतर खिलाड़ी बनाया है.

Ronaldo

By

Published : Aug 24, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:24 AM IST

लिस्बन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्वीकार किया कि लियोनेल मेसी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वे अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने ये भी स्वीकार किया कि वे और मेसी साथ में घूमते फिरते नहीं हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो ने कहा, 'मैं उनकी उपलब्धियों का मुरीद हूं. वे पहले ही कह चुके हैं कि मेरे स्पेन छोड़ने से वे निराश हैं, क्योंकि इस प्रतिद्वंद्विता में उन्हें भी मजा आता था.' उन्होंने कहा, 'ये अच्छी प्रतिद्वंद्विता है, लेकिन बेमिसाल नहीं. माइकल जोर्डन के भी बास्केटबॉल में प्रतिद्वंद्वी रहे. एर्टन सेना और एलेन प्रोस्ट फॉर्मूला वन में. ये सभी स्वस्थ प्रतिद्वंद्विताएं थी.'

यह भी पढ़े- फुटबॉल से संन्यास लेंगे स्पेनिश खिलाड़ी फर्नाडो टॉरेस

रोनाल्डो ने कहा, 'मेसी ने मुझे और मैंने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया. हमारे बेहतरीन पेशेवर संबंध रहे हें. हमने कभी साथ में डिनर नहीं किया, लेकिन भविष्य में कर सकते हैं. इसमें क्या दिक्कत है।’

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details