मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने अपने कोच पेप गार्डियोला के साथ दो साल का नया करार किया है. गार्डियोला ने मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो और फुटबॉल निदेशक टिक्सी बेगिरिस्टेन की मौजूदगी में नए करार पर हस्ताक्षर किया. इस करार के बाद गार्डियोला 2023 समर तक मैनचेस्टर सिटी के कोच बने रहेंगे.
49 साल के गार्डियोला 2016 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वो क्लब के साथ दो प्रीमियर लीग खिताब, एक एफए कप और तीन बार लीग कप खिताब जीत चुके हैं.