दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: मैनचेस्टर सिटी ने लगातार दुसरी बार जीता खिताब

ईपीएल के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 4-1 से हराकर लगातार दूसरी बार लीग का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ सिटी 10 साल में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन गई है.

Manchester City

By

Published : May 12, 2019, 11:49 PM IST

ब्राइटन:मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लगातार दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है. उसने एमेक्स स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में ब्राइटन को 4-1 से मात देकर लीग की ट्रॉफी अपने पास ही रखी.

सिटी के लिए सुर्गियो एग्यूरो ने 28वें, आयमेरिक लापोर्टे ने 38वें मिनट में रियाद माहरेज ने 63वें मिनट में और इलकैय गुंडोगन ने 72वें मिनट में गोल किया.

मैनचेस्टर सिटी की टीम

हालांकि मैच का पहला गोल ब्राइटन के ग्लैन मरे ने 27वें मिनट में किया, लेकिन इसके बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम हावी हो गई और लगातार गोल कर मैच के साथ खिताब भी अपने नाम कर ले गई.

सिटी की इस जीत ने लीवरपूल के बेहतरीन सीजन को जरूरी अंजाम तक पहुंचने से रोक लिया. हालांकि लीवरपूल ने भी अपने अंतिम लीग मैच में वोल्वस को 2-0 से हराया, लेकिन ट्रॉफी जीतने के लिए लीवरपूल के लिए ये जरूरी था कि वो जीते और मैनचेस्टर सिटी हारे या ड्रॉ खेले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

पेप गार्डियोला, सिटी के कोच

लीवरपूल के लिए 17वें मिनट और 81वें मिनट में सादियो माने ने गोल किए, लेकिन माने के गोल लिवरपूल को 20 साल में पहला ईपीएल खिताब नहीं दिला सके.

इसी के साथ मैनचेस्टर सिटी 10 साल में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन गई है. उससे पहले मैनचेस्टर सिटी ने लगातार खिताब जीते थे. मैनचेस्टर युनाइटेड ने 2006-07, 2007-08, 2008-09 में लगातार खिताब अपने नाम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details