जेन्क (बेल्जियम): मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने 2019-20 चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ई के एक मैच में बुधवार रात केआरसी जेन्क को 4-1 से करारी शिकस्त दी. बेल्जियम के क्लब के खिलाफ मिडफील्डर एलेक्स ओक्सलेड चेम्बरलिन ने दो गोल दागे.
इस जीत के बाद इंग्लिश क्लब ग्रुप तालिका में छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. चौथे पायदान पर मौजूद जेन्क के पास केवल एक अंक है.
चेम्बरलिन ने लिवरपूल को मुकाबले की दमदार शुरुआत दिलाई और दूसरे मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.