लिवरपूल (इंग्लैंड): मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने 2019-20 चैम्पियंस लीग के एक मैच में शनिवार रात ब्राइटन क्लब को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम के 14 मैचों में 40 अंक हो गए हैं और अब वो दो बार की प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 11 अंक आगे हो गई है.
एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल के लिए वर्जिल वान डिज्क ने 18वें और 24वें मिनट में दो गोल किए. हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बनाने के बाद लिवरपूल की टीम ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा कायम रखा.