दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीस्टर जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचा - EPL

लीस्टर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

Leicester
Leicester

By

Published : Apr 27, 2021, 10:51 AM IST

लीस्टर: केलेची इहियानाचो के विजयी गोल के दम पर लीस्टर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 14 मैचों में 14 गोल किए हैं. विल्फ्रेड जाहा ने क्रिस्टल को 12वें मिनट में बढ़त दिला दी थी और वह मध्यांतर तक 1-0 से आगे था.

टिमोथी कैस्टान ने 50वें मिनट में लीस्टर को बराबरी दिलायी जबकि इहियानाचो ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा.

कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला ISSF विश्व कप नहीं होगा

लीस्टर की यह 33 मैच में 19वीं जीत है जिससे उसके 62 अंक हो गये हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज चेल्सी से चार अंक आगे हो गया है.

चोटी की चार टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती है और लीस्टर अब पांचवें नंबर के वेस्ट हैम से सात अंक आगे हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details