नई दिल्ली: नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में प्लेऑफ में ले जाने वाले कोच एल्को स्काटोरी दो बार के उप-विजेता क्लब केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्टर्स आगामी 2019-20 सीजन के लिए नीदरलैडंस के स्काटोरी के साथ करार कर सकते हैं.
स्काटोरी बीते सीजन में पहली बार नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ जुड़े थे और टीम को पहली बार अंतिम-4 में ले गए थे. प्लेऑफ में हालांकि इस टीम को अंत में विजेता बनी बेंगलुरू एफसी के हाथों 2-4 के एग्रीगेट स्कोर से मात खानी पड़ी थी.