लंदन: चेल्सी ने मुख्य कोच मॉरिजियो सारी को जुवेंतस जाने के मंजूरी दे दी है. इंग्लिश क्लब के सीनियर अधिकारियों से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया.
सारी 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले चेल्सी के मुख्च कोच बने थे और उनके मार्गदर्शन में टीम ने यूरोपा लीग का खिताब भी जीता. इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी बीते सीजन तीसरे पायदान पर रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारी को अपना कोच बनाने के लिए जुवेंतस, चेल्सी को करीब 50 लाख पाउंड का भुगतान करेगा. चेल्सी के साथ सारी ने पिछले जुलाई तीन साल का करार किया था.
चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविक के समय के दौरान टीम के मुख्य कोच से पद से हटाए जाने वाले सारी नौवें मुख्य हैं. इससे पहले, सारी इटली के ही क्लब नेपोली के मुख्य कोच थे.
स्टार खिलाड़ी ईडन हैजार्ड भी चेल्सी छोड़कर जा चुके हैं और क्लब के ऊपर ट्रांसफर बैन भी लगा है जिसके कारण वे नए खिलाड़ी भी नहीं खरीद सकती है.