विलनियस (लिथुवानिया): इटली ने पहले हॉफ में जूझने के बाद दूसरे हॉफ में दो गोल करके लिथुवानिया को 2-0 से हराया और इस तरह से विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के ग्रुप सी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
स्थानापन्न स्टेफनो सेन्सी ने मध्यांतर के बाद तीसरे मिनट में ही गोल करके इटली को बढ़त दिलाई. इसके बाद सीरो इमोबाइल ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी को गोल में बदला.
इस जीत से इटली ग्रुप सी में स्विट्जरलैंड से तीन अंक ऊपर पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस तरह से इटली ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के अपने अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया. वो विश्व कप 2018 में जगह बनाने में असफल रहा था.
ये भी पढ़ें- WC Qualifier: इंग्लैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया, हंगरी की बड़ी जीत
इस बीच ग्रुप सी का एक अन्य मैच नार्दर्न आयरलैंड और बुल्गारिया के बीच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ.