दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफसी गोवा ने स्पेनिश फॉरवर्ड इगोर के साथ किया करार

बिलबाओ के रहने वाले इगोर एस सी गोवा का हिस्सा होने से पहले 12 और क्लबों का हिस्सा रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.

FC goa
FC goa

By

Published : Jul 23, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (ISL) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड इगोर एंगुलो के साथ एक साल के करार की बुधवार को घोषणा की. अनुभवी स्ट्राइकर इगोर ने पिछले चार सीजन पोलैंड में गोर्निक जबरेज टीम के साथ गुजारे थे. उन्होंने पोलैंड की लीग में 2018-19 में 24 गोल किए थे और गोल्डन बूट हासिल किया था.

इगोर एंगुलो

बिलबाओ के रहने वाले इगोर एस सी गोवा का हिस्सा होने से पहले 12 और क्लबों का हिस्सा रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.

इगोर ने कहा, "मैं एफसी गोवा की तरफ से खेलने की कल्पना से ही उत्साहित हूं और जल्द से जल्द उनकी तरफ से मैदान पर उतरना चाहता हूं. क्लब के खेलने के तरीके ने मुझे उनकी ओर आकर्षित किया और मुझे उनके खेलने का तरीका बहुत पसंद था. एफसी गोवा एक ऐसा क्लब है जो हमेशा आक्रमण पर रहता है और ऐसा करने में, फुटबॉल की एक सुंदर शैली बनाने में सक्षम है."

इगोर एंगुलो का लीग करियर

बता दें कि एफ सी गोवा ने आगामी इंडियन सुपर लीग सत्र और एएफसी चैम्पियंस लीग अभियान के लिए मुख्य कोच जुआन फेरांडो और मिरांडा को क्लब के कोचिंग स्टाफ का अहम हिस्सा बनाया है.

मिरांडा ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''मैं एफसी गोवा के साथ अपने कार्यकाल को जारी रखकर खुश हूं और टीम को आगामी सत्र में सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं.''

एफ सी गोवा का लोगो

उन्होंने कहा, "मैं अपने नए हेड कोच जुआन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा हूं. एएफसी चैंपियंस लीग में एफसी गोवा के साथ काम करने में सक्षम होना मेरे लिए एक और रोमांचक संभावना है."

मिरांडा के नेतृत्व में, जो इस साल जनवरी में मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा को बर्खास्त करने के बाद सीजन के अंत तक टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे, एफसी गोवा आईएसएल स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर रहा और बाद में ग्रुप चरणों में स्थान बनाने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया. मिरांडा, जिनके पास भारत के लिए 44 कैप हैं ने हाल ही में अपना एएफसी प्रो डिप्लोमा कोचिंग कोर्स पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details