पणजी:दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. तिलक मैदान पर खेले गए इस मैच के तीनों गोल पहले हाफ में हुए. दो गोल चेन्नई के खाते में गए जबकि एक गोल जमशेदपुर ने किया. चेन्नई के लिए अनिरुद्ध थापा ने पहले मिनट में गोल करते हुए इस सीजन का सबसे तेज गोल किया.
इसके बाद 25वें मिनट में इसाक वैनमालसावमा ने बॉक्स के अंदर लालियानजुआला चांग्ते को गिरा दिया. इस पर रेफरी ने पेनाल्टी दे दिया. इसी पेनाल्टी पर गोल कर इस्माइल गोंकान्वेस उर्फ इस्मा ने 26वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर चेन्नई के पक्ष में 2-0 कर दिया. इसके बाद नेरिजुस वाल्सकिस ने 37वें मिनट में गोल कर जमशेदपुर की वापसी कराई. वाल्सकिस ने ये संजीवनी सरीखा गोल जैकीचंद सिंह के शानदार क्रास पास पर किया.
पहला गोल खाने के बाद जमशेदपुर ने पांचवें और सातवें मिनट में अच्छा मूव बनाया था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बदले में चेन्नई ने 10वें मिनट में एक बड़ा मौका बनाया लेकिन जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने उसे बेकार कर दिया.
रेहेनेश ने 20वें मिनट में भी चांग्ते के एक प्रयास को बेकार किया लेकिन वो 26वें मिनट में पेनाल्टी पर अपनी टीम को दूसरा गोल खाने से नहीं बचा सके.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण बनाने के लिए कड़ी टक्कर हुई लेकिन पोस्ट में गोल दागने का मौका किसी और को नहीं मिला और मैच दूसरे हाफ में पूरी तरह खुले तौर पर चला गया.