वास्को (गोवा): कोलकाता का जांइट क्लब एसी ईस्ट बंगाल इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है और अब शनिवार को उसे तिलक मैदान पर पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी की चुनौती का सामना करना है.
सातवें सीजन में छह मैचों के बाद भी ईस्ट बंगाल के खाते में अब तक एक भी जीत नहीं आई है. लीग की नई टीम ने अपने पहले सीजन में अब तक सबसे कम तीन गोल किए हैं और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 11 गोल खाएं हैं. टीम ने जो तीन गोल किए हैं, उनमें से दो गोल तो जैक्स मगोमा ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ दागे हैं.
हालांकि, टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. हैदराबाद के खिलाफ टीम की किस्मत उसके साथ नहीं थी जबकि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उसे अंक बांटना पड़ा था.
फॉलर ने अब जोर देकर कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने उस निराशा को पीछे छोड़ दिया है.
फॉलर ने कहा, हमें जो मनोबल मिला है, वो अच्छा है. कई बार हम दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं. यह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप अंतिम समय में गोल खा रहे हैं. लेकिन हमने वास्तव में अच्छा खेला और कई मौके बनाए. हम मैच को अच्छे तरीके से जीत सकते थे. लेकिन यही फुटबॉल है.