दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6: ओड़िशा एफसी ने मुंबई सिटी को 4-2 से हराया - मुंबई सिटी

इंडियन सुपर लीग में घर के बाहर अपना तीसरा मैच खेल रही ओडिशा की टीम की इस सीजन में पिछले तीन मैचों में ये पहली जीत है. वहीं, मुंबई की तीन मैचों में ये पहली हार है.

ISL-6

By

Published : Oct 31, 2019, 11:16 PM IST

मुंबई: पिछले दो मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए ओडिशा एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने तीसरे मैच में गुरुवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 4-2 से हरा दिया.

घर के बाहर अपना तीसरा मैच खेल रही नई नवेली ओडिशा की टीम की इस सीजन में पिछले तीन मैचों में यह पहली जीत है. टीम को पहले दो मैचों में हार मिली थी. टीम के अब तीन अंक हो गए हैं. वहीं, मुंबई की तीन मैचों में ये पहली हार है.

ओडिश एफसी के लिए फ्रांसिस्को हर्नाडेज ने छठे, एरिडेन संताना ने 21वें और 72वें जबकि जैरी माविमिंगथांगल ने 41वें मिनट में गोल किए.

ओड़िशा एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

मुंबई सिटी एफसी की ओर से मोहम्मद लार्बी ने 51वें मिनट में पेनाल्टी पर और बिपिन सिंह ने इंजुरी टाइम में गोल किया.

ओडिशा ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की और पहले 10 मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली. हर्नाडेज ने छठे मिनट में संताना से मिले पास पर गोल दागकर ओडिशा को मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिला दी. मुंबई सिटी को इस सीजन में पहली बार कोई गोल खाना पड़ा.

32वें मिनट में मुंबई के पास अपने घर में पहला गोल करने का आसान मौका आया. कार्लोस ने बॉक्स के अंदर केवीन को बॉल थमाया, लेकिन उनका यह शॉट क्रॉसबार के ऊपर निकल गया और मेजबान टीम खाता खोलने से चूक गई.

मैच में 2-0 की बढ़त लेने के बाद ओडिशा ने हाफ टाइम की समाप्ति से पहले ही एक और गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया. ओडिशा के लिए ये गोल दूसरे गोल में मदद करने वाले जैरी ने 41वें मिनट में किया.

मैच के दौरान खिलाड़ी

आईएसएल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी मैच के पहले हाफ में मुंबई सिटी एफसी ने तीन गोल खाए हैं.

दूसरे हॉफ के शुरू होने के पांच मिनट बाद ही ओडिशा के डोरोंसो ने बॉक्स के अंदर केवीन को गिरा दिया. इस पर मुंबई को पेनाल्टी हासिल हुई और मोहम्मद लार्बी ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके मेजबान टीम का खाता खोल दिया.

लार्बी ने ये गोल 51वें मिनट में किया. मुंबई का आईएसएल में ये 100वां गोल है.
72वें मिनट में ओडिशा ने उस समय गोलों का चौका जड़ दिया जब संताना ने हेडर के जरिए जैरी से मिले पास पर मैच में अपना दूसरा गोल दागकर ओडिशा को 4-1 की शानदार बढ़त दिला दी.

निर्धारित समय तक 4-1 की बढ़त लेने के बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में गया, जहां मुंबई ने एक और गोल दागकर अपने हार के अंतर को कम कर दिया. मुंबई के लिए ये गोल बिपिन सिंह ने किया. इस तरह मुकाबला 4-2 से ओडिशा एफसी के पक्ष में रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details